फ्रांस में जुटे विश्व नेताओं और प्रधानमंत्री मोदी के बीच कश्मीर मुद्दे पर हो सकती है चर्चा


satire article from rajendra sharma

 

विकसित देशों के समूह जी7 के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए सभी देशों के प्रमुख फ्रांस के शहर बिआरित्ज पहुंच रहे हैं. अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस लिखता है कि प्रधानमंत्री सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन और डिजिटल मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे वहीं साथ ही उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री और प्रमुख देशों के विश्व नेताओं के बीच जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है.

प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और यूएन सचिव एंतोनियो गुतारेस से मुलाकात कर सकते हैं.

2005-09 के बीच प्रधानमंत्री के रूप में अपने पहले कार्यकाल में मनमोहन सिंह ने पांच बार जी8 सम्मेलन में हिस्सा लिया था. वहीं प्रमुख पश्चिमी अर्थव्यवस्थाओं के इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी पहली बार फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के बुलावे पर शामिल होने जा रहे हैं. दो साल पहले रूस को जी8 से बाहर निकाले जाने के बाद इस समूह को नाम जी7 हो गया था. हालांकि अब एक बार फिर रूस को समूह में शामिल करने को लेकर चर्चा सुनी जा सकती है.

अमेरिकी अधिकारियों ने इससे पहले जानकारी दी कि ट्रंप सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कश्मीर में मानव अधिकार, भारत-अमेरीका के बीच साझेदारी, आतंकवाद से मुकाबला और व्यापार संबंधित विषयों पर चर्चा करेंगे.

अधिकारी ने कहा, “हमें उम्मीद है कि भारत-पाक रिश्तों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी. जम्मू-कश्मीर राज्य से अनुच्छेद 370 हटाने का सरकार का फैसला उनका आंतरिक मुद्दा है, लेकिन इसके क्षेत्रीय प्रभाव भी हैं.”

ट्रंप भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद कश्मीर में परिस्थितियों और साथ ही क्षेत्र में मानव अधिकारों पर भी चर्चा करेंगे. अधिकारी ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप जानना चाहेंगे कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत कश्मीर में मानव अधिकारों और क्षेत्र में तनाव कम करने की दिशा में आगे कौन से कदम उठाने वाला है.”


Big News