तमिलनाडु: गुटखा घोटाले में स्वास्थ्य मंत्री समेत तीन पूर्व मंत्रियों से सीबीआई पूछताछ


in tamil nadu gutkha scam health minister vijaya bhaskar appear before cbi

 

सीबीआई ने तमिलनाडु में कथित गुटखा घोटाले के सिलसिले में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भास्कर और दूसरे लोगों से पूछताछ की. इन्हें रविवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

अधिकारियों के अनुसार जांच एजेंसी ने मामले में मंत्री समेत तीन संदिग्धों वी एस कुरानजी सेल्वान, वी कार्तिकेयन और भास्कर के सहयोगी ए सारावनान के अलावा भास्कर, पूर्व मंत्री बी वी रमना, तत्कालीन अवर आयुक्त (जीएसटी) सेंथिल वालावान से पूछताछ की.

जांच एजेंसी ने सारावनान का भास्कर से आमना-सामना कराया. सारावनाना का बयान पहले दर्ज किया गया था. भास्कर मीडिया से बचने के लिए सीबीआई अधिकारियों की टीम के पहुंचने से दो घंटे पहले टैक्सी से सीबीआई कार्यालय पहुंच गए.

अधिकारियों के अनुसार टीम पूछताछ के लिए 14 दिसंबर को चेन्नई के लिए रवाना हुई थी. भास्कर से करीब आठ घंटे तक पूछताछ की गई. सारावनान को छोड़कर बाकी सभी को पूछताछ के लिए सीबीआई कार्यालय में फिर बुलाया गया है.

तमिलनाडु सरकार ने 2013 में गुटखा (तंबाकू उत्पाद एवं पान मसाला) पर पाबंदी लगा दी थी. लेकिन आरोप है कि गुटखे का विनिर्माण और बिक्री चलने देने के लिए नौकरशााहों, मंत्रियों और नेताओं को रिश्वत दी गई. यह घोटाला आठ जुलाई, 2017 को तब सामने आया जब आयकर विभाग ने तमिलनाडु के एक पान मसाला और गुटखा विनिर्माता के कार्यालय एवं घर पर छापा मारा . यह विनिर्माता 250 करोड़ रुपये की कर चोरी के आरोपों से घिरा था.


Big News