तमिलनाडु: रजनीकांत और कमल हासन साथ खेलेंगे राजनीतिक पारी


in tamil nadu rajnikanth and kamal hassan could come together over the welfare of the people

 

तमिलनाडु राज्य की हितों का ख्याल रखने के लिए तमिल सिनेमा के दो दिग्गज कलाकारों ने हाथ मिलाने की ओर इशारा किया है. रजनीकांत और कमल हासन ने फिल्मी पर्दे पर कई किरदार निभाए हैं लेकिन अब ऐसा लगता है कि तमिल सिनेमा के ये दो दिग्गज अभिनेता हाथ मिलाएंगे. उनके बयानों के बाद तमिलनाडु में नये राजनीतिक गठबंधन को लेकर कयास लगने लगे हैं.

हासन ने सुपरस्टार रजनीकांत की उन टिप्पणियों का समर्थन किया जिसमें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के शीर्ष पद पर आने पर हैरानी जताई गई थी.

हासन ने कहा कि यह ”आलोचना नहीं है बल्कि सच्चाई है.”

हासन ने यह भी कहा कि वह तमिलनाडु की भलाई के लिए रजनीकांत के साथ हाथ मिला सकते हैं

रजनीकांत ने भी ऐसे ही विचार रखे.

रजनीकांत ने कहा, ”अगर ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है जहां मुझे और कमल को तमिलनाडु के लोगों की भलाई के लिए हाथ मिलाना पड़ेगा तो हम निश्चित तौर पर साथ आएंगे.”

साल 2021 में राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा करने वाले रजनीकांत पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे.

मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी पर रजनीकांत की टिप्पणियों का समर्थन करते हुए हासन ने कहा कि वह तमिलनाडु की भलाई के लिए रजनीकांत के साथ चलेंगे.

हासन ने दोनों के राजनीतिक रूप से साथ आने के संकेत नहीं दिए.

रजनीकांत ने 17 नवंबर को कहा था कि पलानीस्वामी ने मुख्यमंत्री बनने के बारे में ‘सपने में भी नहीं सोचा होगा.’ उन्होंने अन्नाद्रमुक के नेता के मुख्यमंत्री बनने पर ‘आश्चर्य जताया और इसे चमत्कार’ बताया था. उनके इस बयान पर सत्तारूढ़ पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है.

ये टिप्पणियां उस कार्यक्रम में की गई जो सिनेमा इंडस्ट्री में हासन के 60 साल पूरे होने के उपलक्ष में आयोजित किया गया था.

हासन ने रजनीकांत के बयान के बारे में पूछे जाने पर  कहा, ”यह आलोचना नहीं है बल्कि सच्चाई है.”

सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पलानीस्वामी तुक्के से मुख्यमंत्री नहीं बने हैं बल्कि अपनी कड़ी मेहनत से यहां तक पहुंचे हैं.

मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) संस्थापक हासन ने रजनीकांत के बारे में कहा, ”हमारे लिए हाथ मिलाने जैसा कुछ नया नहीं है क्योंकि हम पिछले 44 वर्षों से एक रहे हैं.”


ताज़ा ख़बरें