बीजेपी की नई सूची में भोपाल सहित पांच सीटों पर संशय बरकरार


bjp received most corporate fund says adr report

 

बीजेपी ने मध्य प्रदेश की तीन और लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की चौथी सूची घोषित कर दी है. इस सूची में पार्टी ने अपने मौजूदा दो सांसदों के टिकट काट दिए हैं.

इससे पहले बीजेपी ने प्रदेश के लिए जारी अपनी तीन सूचियों में मध्य प्रदेश की 21 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का एलान कर अपने मौजूदा आठ सांसदों का टिकट काट दिया था. इस प्रकार अब तक पार्टी ने मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 24 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का एलान कर अपने मौजूदा 10 सांसदों का टिकट काट दिया है.

चौथी लिस्ट में पार्टी ने जिन दो सांसदों पर दोबारा भरोसा नहीं जताया है, उनमें नागेन्द्र सिंह (खजुराहो) एवं सावित्री ठाकुर (धार) शामिल हैं. इनके स्थान पर पार्टी ने खजुराहो से विष्णु दत्त शर्मा एवं धार से छतर सिंह दरबार को अपना प्रत्याशी बनाया है.

वहीं, रतलाम सीट से बीजेपी ने अपने मौजूदा विधायक गुमान सिंह डामोर को अपना उम्मीदवार बनाया है. वह झाबुआ सीट से विधायक हैं और उनका मुकाबला इस सीट पर कांग्रेस के मौजूदा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया से होगा. कांतिलाल इस सीट पर बीजेपी सांसद दिलीप सिंह भूरिया के निधन के बाद हुए उपचुनाव में जीत कर सांसद बने हैं.

हालांकि, प्रदेश की पांच महत्वपूर्ण लोकसभा सीटों भोपाल, इंदौर विदिशा, गुना एवं सागर पर बीजेपी किसे चुनावी मैदान में उतारेगी, इस पर अब भी अटकलें जारी हैं.

भोपाल सीट से कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को मैदान में उतारा है. उनके खिलाफ बीजेपी कट्टर हिन्दूवादी नेता को मैदान में उतारने के लिए मंथन कर रही है.

वहीं, विदिशा सीट की मौजूदा बीजेपी सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज इस बार लोकसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा कर चुकी हैं, जबकि इंदौर सीट से मौजूदा सांसद और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन भी इस बार चुनाव न लड़ने की घोषणा कर चुकी हैं.

इनके अलावा, बीजेपी ने अब तक गुना सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पार्टी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ भी अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.

कांग्रेस मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से 28 सीटों पर अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. कांग्रेस ने केवल इंदौर सीट को होल्ड पर रखा है.

मध्य प्रदेश में चार चरणों में 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई एवं 19 मई को मतदान होना है.

वर्तमान में मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 26 पर बीजेपी का कब्जा है, जबकि तीन सीटें कांग्रेस के पास हैं.


ताज़ा ख़बरें