डीएमके नेता दुरई मुरुगन के आवास पर आयकर विभाग के छापे


income tax department raid on dmk leader Durai Murugan's residence

  यूट्यूब

आयकर अधिकारियों ने डीएमके के वरिष्ठ नेता दुरई मुरुगन के वेल्लोर जिले के कटपदी स्थित आवास पर छापेमारी की है. उन पर चुनाव में अघोषित धन के इस्तेमाल का संदेह है.

पड़ोसी राज्य कर्नाटक में कुछ दिनों पहले हुई आयकर छापेमारी जिसके बाद राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया था. इसके बाद अब यह छापे पड़े हैं.

आयकर अधिकारियों के साथ चुनाव आयोग का उड़न दस्ता देर रात द्रमुक के कोषाध्यक्ष के आवास पर पहुंचा और शनिवार की सुबह तक छापेमारी की.

खबरों के मुताबिक आयकर विभाग ने ये छापेमारी कर चोरी और चुनाव में अघोषित धन के इस्तेमाल के संदेह में की गई है.

डीएमके ने दुरई मुरुगन के बेटे डीएम काठिर आनंद को लोकसभा चुनाव में वेल्लोर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.

हालांकि अभी यह नहीं पता चला है कि छापेमारी के दौरान अघोषित धन बरामद हुआ है या नहीं.

दुरई मुरुगन ने आरोप लगाया है कि यह छापेमारी कुछ नेताओं की राजनीतिक ‘साजिश’ है.

उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ कर अधिकारी इस समझ के साथ लौटे हैं कि हमारे पास छुपाने के लिए कुछ भी नहीं है.’’

डीएमके नेता छापेमारी के समय पर सवाल कर रहे हैं.


ताज़ा ख़बरें