देश के कई हिस्सों में लू का कहर, अधिकतम तापमान 50 डिग्री के पार


India battles heatwave conditions, temperature nears 51°C in Rajasthan's Churu

 

देश के कई इलाकों में शनिवार को भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिला. राजस्थान के चूरू में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस पार कर गया. कई जगहों पर तापमान सामान्य से अधिक रहा और मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले सप्ताह से पहले इससे राहत मिलने की संभावना नहीं है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में पालम वेधशाला में अधिकतम तापमान 46.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि सफदरजंग वेधशाला ने यह 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. यहां के मौसम को ‘‘रेड जोन’’ में रखा गया है.

स्काईमेट वेदर के महेश पालावत के अनुसार दिल्ली में अगले एक सप्ताह तक मौसम इसी तरह बना रह सकता है.

थार के रेगिस्तान में बसे राजस्थान में गर्मी चढ़ते जेठ महीने के साथ अपने रौद्र रूप में आ गई है. राज्य के अधिकांश हिस्से लू की चपेट में हैं और गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. बीते चौबीस घंटे में चुरू में पारा 50.8 डिग्री और गंगानगर में 49.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में शनिवार को तापमान 44 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया. अजमेर में 44.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 45.2 डिग्री, कोटा में 46.0 डिग्री, बीकानेर में 47.9 डिग्री और जैसलमेर में 47.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान बांदा राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 48.40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार अगले एक-दो दिन में उत्तर प्रदेश के कुछ पूर्वी हिस्सों में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. इससे लोगों को प्रचंड तपिश से राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि पश्चिमी भागों में गर्मी का कहर जारी रहने की सम्भावना है. प्रदेश के लगभग सभी मण्डल भीषण गर्मी से तप रहे हैं.

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक हिस्से लू की चपेट में रहे. इस दौरान आगरा, वाराणसी, इलाहाबाद, मुरादाबाद, झांसी और मेरठ मण्डलों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहा.

पंजाब और हरियाणा में शनिवार को चिलचिलाती गर्मी के बीच हरियाणा के नारनौल में पारा 47.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.

मौसम विभाग के अनुसार हिसार में तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक, 45.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. राज्य के अंबाला और करनाल में पारा क्रमश: 41.6 एवं 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पंजाब के अमृतसर और लुधियाना में भी गर्मी का खासा प्रकोप रहा और यहां तापमान क्रमश: 45.7 और 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटियाला में पारा सामान्य से तीन डिग्री अधिक 43.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया .

पंजाब एवं हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया .

मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि पंजाब एवं हरियाणा में शनिवार तक लू का प्रकोप बना रह सकता है.

जम्मू कश्मीर में जम्मू में अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ओडिशा में भीषण गर्मी का प्रभाव देखा गया और तटीय क्षेत्र में हवा में नमी का उच्च स्तर देखा गया.

हिमाचल प्रदेश में कम से कम चार जगहों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है. यहां ऊना सबसे अधिक गर्म रहा और यहां का तापमान 44.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


Big News