दक्षिण चीन सागर में भारत ने किया सैन्य अभ्यास
दक्षिण चीन महासागर के चीन की दावेदारी वाले समुद्री मार्ग में भारत के साथ अमेरिका, जापान, फिलिपीन्स ने संयुक्त सैन्य अभ्यास किया है. सैन्य अभ्यास में अमेरिका का मिसाइल विध्यंसक, जापान का एयरक्राफ्ट कैरियर और भारत के दो समुद्री पोतों ने हिस्सा लिया.
अमेरिकी नौसेना की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है.
इससे पहले भी दक्षिण चीन सागर में ऐसे संयुक्त सैन्य अभ्यास होते रहे हैं. चीन इस मार्ग पर अपना अधिकार जताता रहा है. चार देशों के संयुक्त सैन्य अभ्यास को चीन को चुनौती दिए जाने के तौर पर देखा जा रहा है.
अमेरिका नौसेना की टीम के कैप्टन एंड्रेयू जे क्लूग की ओर से जारी बयान में क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए सहयोगी मित्र देशों के साथ मजबूत रिश्ते बनाने की बात कही गई है.
संयुक्त सैन्य अभ्यास में भारत की ओर से आइएनएस कोलकाता, आइएनएस शक्ति और एक टैंकर शामिल हुआ. जापान ने दो सबसे बड़े एयरक्राफ्ट में एक ईजुमो को सैन्य अभ्यास के लिए भेजा था.
एक सप्ताह तक चला संयुक्त सैन्य अभ्यास आठ मई को खत्म हुआ है.