भारत फलिस्तीन के मुद्दे के खिलाफ नहीं: विदेश मंत्रालय


india criticizes malyasia's criticism over caa

 

विदेश मंत्रालय ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के ईसीओएसओसी में फलस्तीनी एनजीओ के खिलाफ भारत के मतदान को फलस्तीनी मुद्दे के खिलाफ मतदान नहीं समझना चाहिए.

भारत ने छह जून को संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद (ईसीओएसओसी) में फलस्तीनी गैर सरकारी संगठन ‘शहीद’ को पर्यवेक्षक का दर्जा नहीं देने के लिए इज़राइल के पक्ष में मत दिया था, क्योंकि इज़राइल ने दावा किया था कि संगठन ने हमास के साथ अपने संबंधों का खुलासा नहीं किया था.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि इस वोट को फलस्तीन के मुद्दे के खिलाफ मतदान नहीं समझना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक परिषद में इज़राइल द्वारा एक प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया था, जो एनजीओ पर समिति द्वारा आगे की जांच के लिए था. इज़रायल ने यह प्रस्ताव इस सूचना के आधार पर प्रस्तुत किया था कि एनजीओ के कथित रूप से आतंकवादी संगठनों के साथ निकटतम संपर्क हैं.’’


ताज़ा ख़बरें