पाकिस्तान प्रतिनिधिमंडल 14 मार्च को आएगा भारत


Pakistan has rejected the proposal to keep open the Kartarpur corridor

 

इस खबर से मोदी सरकार की पाकिस्तान के प्रति दिशाहीन नीति का पता चलता है. लगभग हर स्तर पर पाकिस्तान का बाहिष्कार करने की मांग के बीच पाकिस्तान का एक प्रतिनिधिमंडल आने वाली 14 मार्च को नई दिल्ली में भारतीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात करने आएगा.

यह मुलाक़ात भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों के बीच करतारपुर कॉरिडोर खोलने को लेकर होगी. पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान की ओर से किए हवाई हमलों के चलते दोनों देशों के बीच इस समय तनाव अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच गया है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने भारत के डिप्टी हाई कमिश्नर गौरव आहलूवालिया को कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच साप्ताहिक डीजीएमओ स्तर की बैठक का दौर भी जारी रहेगा.

पाकिस्तान की ओर से आहलूवालिया को कहा गया है कि जल्द ही उसके हाई कमिश्नर सुहैल महमूद भारत बातचीत के लिए आएंगे. महमूद अगले कुछ दिनों में भारत आ सकते हैं.

भारत ने इससे पहले भी कहा था कि करतारपुर कॉरिडोर को लेकर होनेवाली बैठक को रद्द नहीं किया जाएगा.

टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्र के हवाले से कहा है कि पाकिस्तान ने युद्ध जैसी हालात बनाने का प्रयास किया, जबकि भारत की ओर से बैठक को रद्द करने का प्रयास नहीं हुआ था.

पाकिस्तान के करतारपुर से भारत के गुरदासपुर जिले स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे तक विशेष कॉरिडोर खोलने पर दोनों सरकारों के बीच सहमति बनी थी. यहां गुरु नानक देव जी ने जीवन का अंतिम समय बिताया था.


ताज़ा ख़बरें