इफ्तार पार्टी के दौरान पाक सुरक्षा बलों के रवैये पर भारत ने जताया विरोध


India protested against attitude of Pak security forces during Iftar party

 

इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास की एक जून को आयोजित इफ्तार पार्टी के दौरान आमंत्रित पाकिस्तानी अतिथियों को पाक सुरक्षा बलों और एजेंसियों ने परेशान किया और कार्यक्रम में शामिल होने से रोका गया जिस पर भारत ने पड़ोसी देश के समक्ष कड़ा विरोध जताया है.

विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने राज्यसभा को यह जानकारी दी है.

उन्होंने बताया कि स्थापित व्यवस्था के अनुसार इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास ने एक जून को इफ्तार पार्टी और दावत का आयोजन किया था.

उन्होंने बताया ‘‘इस इफ्तार पार्टी में आमंत्रित पाकिस्तानी अतिथियों को पाकिस्तानी सुरक्षा बलों एवं एजेंसियों ने परेशान किया, धमकाया और कार्यक्रम में शामिल होने से रोका. इस्लामाबाद स्थित राजनयिक समुदाय के कई अतिथियों को भी परेशान किया गया.

एक प्रश्न के लिखित उत्तर में मुरलीधरन ने बताया कि भारत सरकार ने इस मामले में पाकिस्तान से कड़ा विरोध जताया है. पड़ोसी देश से कहा गया है कि इस प्रकार का व्यवहार राजनयिक मानकों तथा सभ्य आचरण के बिल्कुल विरूद्ध है. सरकार ने पाकिस्तान से इस घटनाक्रम की गंभीरता से जांच करने और जांच के परिणाम साझा करने का आग्रह किया है.


ताज़ा ख़बरें