वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा सूचकांक में 195 देशों में भारत का 57वां स्थान


India ranked 57 out of 195 countries in global health safety index

 

वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा सूचकांक में 195 देशों में भारत को 57वां स्थान दिया गया है.

सूचकांक से यह भी पता चलता है कि अधिकतर देश किसी भी बड़े संक्रामक रोग से निपटने के लिए तैयार नहीं है.

इस सूची में केवल 13 देश हैं जो शीर्ष पर रहे हैं. इनमें से अमेरिका पहले स्थान पर है.

वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा सूचकांक विश्व स्तर पर महामारी और महामारी के खतरों का पहला व्यापक मूल्यांकन है.

इस सूची में अमेरिका 83.5 अंकों के साथ शीर्ष पर है. इसके बाद ब्रिटेन (77.9) और नीदरलैंड (75.6) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

शीर्ष स्थान पर शामिल अन्य देशों में ऑस्ट्रेलिया 75.5 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. इसके बाद कनाडा (75.3), थाईलैंड (73.2), स्वीडन (72.1), डेनमार्क (70.4), दक्षिण कोरिया (70.2) और फिनलैंड (68.7) शामिल हैं. भारत 46.5 अंक के साथ 57वें स्थान पर है.

पड़ोसी देशों में चीन को 51वां स्थान मिला है जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश को क्रमश: 105वां औ 113वां स्थान मिला है.

सूचकांक स्वास्थ्य आपात स्थितियों को रोकने और उनका निराकरण करने के लिए प्रत्येक देश की क्षमता का आकलन करता है. ये निष्कर्ष 140 सवालों के जवाब पर आधारित हैं.

द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईआईयू) में वरिष्ठ वैश्विक सलाहकार लियो अब्रूजिस ने कहा, ”व्यवस्था में कमियों की पहचान करने के तरीके के बिना हम अधिक असुरक्षित है.”


ताज़ा ख़बरें