भारत का भ्रष्टाचार अनुभव सूचकांक में 80वां स्थान


retail inflation rate increased to 3.99 percent

 

भ्रष्टाचार अनुभव सूचकांक (Corruption Perception Index) में भारत का दुनिया के 180 देशों में 80वां स्थान है. ट्रांसपरेंसी इंटरनेशनल ने विश्व आर्थिक मंच की सालाना बैठक के दौरान इस सूचकांक रिपोर्ट को जारी किया.

ट्रांसपरेंसी इंटरनेशनल ने कहा है कि इस साल के विशलेषण में यह सामने आया है कि जिस देश में चुनावी कैंपेन में बड़े पैमाने पर पैसे खर्च किए जा रहे हों और जो सरकार अपने यहां केवल धनी लोगों की बात सुनती हो, वहां भ्रष्टाचार ज्यादा है.

विशेषज्ञों और कारोबारी लोगों के अनुसार यह सूचकांक 180 देशों के सार्वजनिक क्षेत्र में भ्रष्टाचार के स्तर को दिखाता है.

सूचकांक में डेनमार्क और न्यूजीलैंड शीर्ष स्थान पर रहे हैं. फिनलैंड, सिंगापुर, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, नॉर्वे, नीदरलैंड, जर्मनी और लक्जमबर्ग इस सूचकांक में शीर्ष 10 में शामिल रहे हैं.

सूचकांक में 41 अंक के साथ भारत को 80वां स्थान मिला है. चीन, बेनिन, घाना और मोरक्को भी इसी रैंक में हैं. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को सूचकांक में 120वां स्थान मिला है.


Big News