विश्व जीडीपी रैंकिंग में भारत एक पायदान फिसलकर 7वें स्थान पर: विश्व बैंक


india GDP growimf decreases its gdp growth rate of india for year 2019th set to slow further in June quarter to 5.7 percent said Nomura

 

विश्व बैंक के ताजा रिपेर्ट के मुताबिक भारत विश्व जीडीपी रैंकिंग 2018 में छट्ठे स्थान से लुढ़ककर 7वें पायदान पर आ गया है. 2017 में भारत विश्व की छट्ठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था उभर कर सामने आया था.

अब तस्वीर बदल गई है. ब्रिटेन इस रैंकिंग में 5वें स्थान पर है और फ्रांस 6वें स्थान पर पहुंच चुका है.

इस रैंकिंग में अमेरिका का पहला स्थान बरकरार है. अमेरिका की अर्थव्यवस्था 20.5 ट्रिलियन डॉलर की है. इसके बाद चीन दूसरे पायदान पर है. चीन की जीडीपी 13.6 ट्रिलियन डॉलर की है. जापान 5 ट्रिलियन डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर है. 2018 में भारत का जीडीपी 2.7 ट्रिलियन डॉलर की थी, जबकि ब्रिटेन और फ्रांस की अर्थव्यवस्था 2.8 ट्रिलियन डॉलर की थी.

2017 में भारत की जीडीपी 2.65 ट्रिलियन डॉलर की थी. ब्रिटेन की जीडीपी 2.64 ट्रिलियन और फ्रांस की 2.5 ट्रिलियन थी.

अर्थशास्त्रियों का कहना है कि भारत का 7वें पायदान पर पहुंचने की मुख्य वजह मुद्रा में अस्थिरता और अर्थव्यवस्था में मंदी होना है.

इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च के मुख्य अर्थशास्त्री देवेन्द्र पंत ने कहा, “2017 में डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ था, इसके अगले साल 2018 में डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ था. तो हम कह सकते हैं कि यह मुख्य रूप से मुद्रा में अस्थिरता और मंदी की वजह से हुआ है. लेकिन अगर अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ती है तो रैंकिंग में सुधार हो सकता है.”

भारत अब भी तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है. इस वित्तीय वर्ष के खत्म होने तक अनुमान है कि भारतीय अर्थव्यवस्था 7 फीसदी के साथ धीमी रहेगी. अमेरिका के साथ टैरिफ वॉर के चलते चीन की अर्थव्यवस्था में तेजी से मंदी छाने का अनुमान है.

पिछले महीने रिसर्च कंपनी आईएचएस मार्किट ने कहा था कि 2019 में भारत ब्रिटेन को पछाड़ कर विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगा. इसके अलावा 2025 तक जापान को पीछे छोड़कर तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगा.

सरकार का दावा है कि 2024-25 तक भारत की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी. 2018-19 के आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया था कि देश की अर्थव्यवस्था को 8 फीसदी के जीडीपी के साथ लगातार बढ़ना होगा.

इस वित्तीय वर्ष भारत की अर्थव्यवस्था के 7 फीसदी के दर से बढ़ने का अनुमान है. ज्यादातर अर्थशास्त्रियों का मानना है कि अगले साल तक अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ेगी.


ताज़ा ख़बरें