हैमिल्टन टी-20: न्यूजीलैंड ने भारत को चार रन से हराया


 

तीसरे व अंतिम निर्णायक मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को चार रन से हरा दिया है. इसके साथ ही तीन टी-20 मैच की सीरीज न्यूजीलैंड ने 2-1 से जीत ली. टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवर में 208 रन ही बना सकी. इस हार के साथ भारत का न्यूजीलैंड में पहली टी-20 सीरीज जीतने का सपना धरा रह गया.

213 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत का पहला विकेट महज छह रन के स्कोर पर गिरा. उसके बाद बल्लेबाजी करने आए विजय शंकर ने कुछ बेहतर शॉट खेले.

शंकर ने सिर्फ 28 गेंद में 43 रन की पारी खेली. ऋषभ पन्त ताबड़तोड़ 21 रन बनाए. उसके बाद भारत के दो विकेट धोनी और पंड्या जल्दी आउट हो गए.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी रही. उन्होंने निर्धारित 20 ओवर में भारत को 213 रन का लक्ष्य दिया. न्यूजीलैंड के टीम सीफेर्ट और कोलिन मुनरो ने पहले विकेट के लिए 80 रन की पार्टनरशिप की. मैच में कोलिन मुनरो ने 72 रन की शानदार पारी खेली.

अंत के ओवर में न्यूजीलैंड की टीम ने ताबड़तोड़ रन बनाते हुए अपनी टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया.

भारतीय टीम की गेंदबाजी एक दम फीकी रही. पिछले मैच के हीरो रहे कृणाल पंड्या इस मैच में कोई कमाल नहीं कर सके, उन्होंने अपने चार ओवर में 54 रन खर्च कर डाले.

भारत की ओर से सफल गेंदबाज कुलदीप यादव रहे , कुलदीप ने अपने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए.


Big News