शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में इमरान खान को न्योता देगा भारत


pakistan remains in grey list by FATF

 

इस साल नई दिल्ली में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में शामिल होने के लिए भारत, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को न्योता देगा. इस कदम को भारत के पाकिस्तान के प्रति उस स्टैंड के विपरीत में देखा जा रहा है, जिसमें आतंक और बात साथ-साथ ना होने की बात कही गई है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार से जब पूछा गया कि क्या बैठक में शामिल होने के लिए इमरान खान को न्योता दिया जाएगा तो उन्होंने कहा कि सभी आठ देशों और चार ऑब्जर्वर्स को न्योता दिया जाएगा.

भारत और पाकिस्तान दोनों 2017 में शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य बने थे.

भारत पहली बार शंघाई सहयोग संगठन की बैठक की मेजबानी करेगा. यह जानकारी समूह के महासचिव व्लादिमीर नोरोव ने 13 जनवरी को दी थी. वे 12 जनवरी को भारत के चार दिवसीय दौरे पर आए थे और उन्होंने अपने निर्धारित कार्यक्रमों से इतर यह जानकारी दी थी. इससे पहले उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर से बातचीत की.


Big News