भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर भूटान में दुर्घटनाग्रस्त, पायलटों की मौत


indian army helicopter crash in bhutan both pilot dead

 

भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर चीता 27 सितंबर की दोपहर को पूर्वी भूटान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में हेलीकॉप्टर दोनों पायलटों की मौत हो गई. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

समाचार एजेंसी भाषा ने भारतीय सेना के सूत्रों के हवाले से बताया कि दुर्घटना में मारे गए भारतीय सेना के पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के थे, जबकि दूसरा पायलट भूटानी सेना का था जो भारतीय सेना के साथ ट्रेनिंग कर रहा था.

सूत्रों ने इंडिया टुडे टीवी को बताया कि हादसा उस समय हुआ जब हेलीकॉप्टर योंगफुला में लैंडिंग करने का प्रयास कर रहा था मगर खेंटोंगमनी की पहाड़ी के पास क्रैस हो गया. दोनों ही पायलटों की मौत मौके पर हो गई.

अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर का मलबा मिल गया है और दुर्घटना दोपहर में करीब एक बजे हुई.

वहीं इस संबंध में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं.


ताज़ा ख़बरें