तीन साल में 1595 पाकिस्तानियों को भारतीय नागरिकता


indian govt gave written assurance for pakistani players

  PTI

पिछले तीन साल में पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए 1986 विस्थापितों को भारतीय नागरिकता दी गई है. 

गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने तीन मार्च को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी है. साल 2018 के बाद से इन दोनों देशों से आए 295 हिन्दू और सिखों को नागरिकता दी गई है.

किरण रिजिजू ने बताया कि 2016 से 2018 के बीच विभिन्न धर्म के 1595 पाकिस्तानियों और 391 अफगानिस्तान विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रदान की गयी.

उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान, बांग्लादेश एवं पाकिस्तान के हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी एवं ईसाइयों सहित अल्पसंख्य समुदायों के विस्थापितों के ऑनलाइन नागरिकता डाटा रखने का प्रावधान 2018 से शुरू किया गया है.


ताज़ा ख़बरें