भारतीय तटरक्षक बल ने बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किए


 indian coast guard catches major drugs haul andaman sea

 

एक एंटी-नारकोटिक्स ऑपरेशन के दौरान भारतीय तट रक्षक जहाज ‘राजवीर’ ने 1160 किलोग्राम ड्रग्स जब्त कर लिया है. साथ ही छह म्यांमार चालक दल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

ड्रग्स को एक एक किलो करके 1150 पैकेटों में बांटा गया था.

भारतीय तट रक्षक प्रवक्ता डीआईजी विजय कुमार ने कहा, “19 सितंबर को आईसीजी ने जलयान में कुछ संदिग्ध पैकेट देखे जिसका बाद में पोर्ट ब्लेयर में नार्कोटिक्स विभाग द्वारा निरीक्षण हुआ.”

इंडिया टूडे टीवी को बताते हुए तट रक्षक महा निरीक्षक मनीष पाठक ने कहा, “ड्रग्स को दक्षिण-पूर्व एशियाई देश में भेजा रहा था. निरीक्षण के ठीक बाद आईसीजीएस राजवीर जलयान को कब्जे में ले लिया.”

मनीष पाठक अंडमान और निकोबार द्वीप के निरीक्षक है. इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ क्षेत्र में सक्रिय रूप से गश्त को बढ़ावा दे रहे हैं.

नशीली पदार्थ के विक्रेताओं और उनकी गतिविधियों के प्रति तट रक्षक बेहद सावधान और सतर्क रहते हैं.

हालांकि नार्कोटिक्स नियंत्रण विभाग की तरफ से जब्त किए गए पदार्थ की कीमत की जानकारी नहीं प्राप्त हुई है.

म्यांमार के चालक दल से पूछ-ताछ फिलहाल जारी है.


ताज़ा ख़बरें