फिल्म ‘मेंटल है क्या’ पर इंडियन साइकियाट्रिस्ट सोसाइटी ने जताई आपत्ति


indian psychiatrist society objects mental hai kya

 

अक्सर बॉलीवुड की फिल्में रिलीज होने से पहले ही विवादों में फंस जाती हैं. कुछ ऐसा ही है कंगना रनौत और राजकुमार राव की आने वाली फिल्म ‘मेंटल है क्या’ के साथ हुआ है. फिल्म को लेकर इंडियन साइकियाट्रिस्ट सोसाइटी ने अपनी आपत्ति जताई है.

‘मेंटल है क्या’ का पोस्टर पिछले दिनों ही रिलीज हुआ है और पोस्टर में कंगना और राजकुमार दोनों ही खतरनाक पोज देते हुए देखे जा सकते हैं.

पोस्टर में राजकुमार और कंगना एक दूसरे को जीभ चिढ़ाते दिख रहे हैं लेकिन दोनों ने अपनी जीभ पर ब्लेड रखा हुआ है.

इंडियन साइकियाट्रिस्ट सोसाइटी ने फिल्म के शीर्षक को लेकर फिल्म निर्माता को फटकार लगाई है. एक रिपोर्ट के अनुसार इंडियन साइकियाट्रिस्ट सोसाइटी के सदस्यों ने सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के चेयरमैन प्रसून जोशी से फिल्म निर्माताओं की शिकायत की है.

इंडियन साइकियाट्रिस्ट सोसाइटी के सदस्यों का कहना है कि फिल्म का शीर्षक मानसिक समस्याओं से जूझ रहे लोगों के प्रति असंवेदनशीलता दिखा रहा है.

इंडियन साइकियाट्रिस्ट सोसाइटी ने फिल्म निर्माता और प्रसून जोशी से फिेल्म के शीर्षक को हटाने की मांग की है. सोसाइटी के सदस्यों ने यह भी मांग की है कि निर्माता स्क्रिप्ट पर फिर से काम करें ताकि फिल्म में शामिल असंवेदनशील भागों को हटाया जा सके.

सदस्यों ने कहा है कि फिल्म की सामग्री और शीर्षक मानसिक रूप से विकलांग लोगों के लिए आक्रामक हो सकते हैं.

कंगना रनौत और राजकुमार राव की यह फिल्म सिनेमाघरों में 21 जून को रिलीज होगी.


ताज़ा ख़बरें