इंदौर को भारत के सबसे साफ शहर का तमगा


indore gets cleanest city tag for government's cleanliness survey

 

केन्द्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार तीसरे साल इंदौर को भारत के सबसे साफ शहर का दर्जा मिला है.

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर और कर्नाटक के मैसूरू को इस श्रेणी में दूसरा और तीसरा स्थान हासिल हुआ है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक कार्यक्रम में ‘द स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड’ 2019 प्रदान किया.

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद क्षेत्र को ‘सबसे स्वच्छ छोटा शहर. घेाषित किया गया. उत्तराखंड के गौचर को ‘सर्वश्रेष्ठ गंगा शहर’ घोषित किया गया.

अहमदाबाद को ‘सबसे स्वच्छ बड़ा शहर’ वहीं रायपुर को ‘तेजी से बढ़ते बड़े शहर’ का खिताब मिला है. उज्जैन ‘सबसे साफ मध्यम शहर’, मथुरा-वृंदावन को ‘तेजी से विकसित होते मध्यम शहर’ का खिताब मिला है.

शीर्ष स्थान पाए शहरों को महात्मा गांधी की प्रतिमा पुरस्कार के रूप में भेंट की गई.

कोविंद ने कहा “महात्मा गांधी ने स्वच्छता के अभियान को फैलाने में अहम भूमिका निभाई है. बहुत से लोग व्यक्तिगत सफाई, अपने घर की सफाई पर बहुत ध्यान देते हैं, लेकिन सार्वजनिक सफाई के प्रति उदासीन रहते हैं. इस मानसिकता में बदलाव ज़रूरी है. स्वच्छता की संस्कृति को नागरिकों के जीवन का अभिन्न अंग बनना होगा.”

ये पुरस्कार केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों का मंत्रालय प्रदान करता है.


ताज़ा ख़बरें