नौकरी के पीछे भागने की बजाय समाज के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं: योगी


unnao gangrape demand for resignation of yogi adityanath in political corridors

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विद्यार्थियों को सलाह दी कि वह डिग्रियां हासिल करने के बाद नौकरी के पीछे भागने की बजाय समाज के विकास में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करें.

सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक योगी ने यहां मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में कहा कि दीक्षांत समारोह गुरूकुलों की परंपरा को जीवित रखे हुए है जो विद्यार्थियों को सच बोलने, सही मार्ग पर चलने और स्वाध्याय की प्रेरणा देता हैं.

उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी के छात्र छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. ‘हर घर नल’ योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए व़िद्यार्थियों को आगे आना चाहिए. इस योजना का मकसद 2024 तक हर घर में पीने योग्य जल उपलब्ध कराना है.

योगी ने कहा कि प्रौद्योगिकी संस्थानों को प्रदूषण नियंत्रण के लिए भी आगे आना चाहिए और वंचितों के लिए सस्ते मकान बनाने में अपनी विशेषज्ञता से योगदान करना चाहिए.

दीक्षांत समारोह में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और इन्फोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति भी शामिल हुए.


ताज़ा ख़बरें