गाजियाबाद में अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा निलंबित


internet service banned for 24 hours in ghaziabad

 

उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए गाजियाबाद में इंटरनेट सेवा 26 दिसंबर की रात 10 बजे से अगले 24 घंटे के लिए निलंबित रहेगी.

यह प्रतिबंध 27 दिसंबर की रात 10 बजे तक लगा रहेगा.

इस महीने मे ऐसा दूसरी बार हो रहा है जब इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई है.

जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडे ने बताया कि सभी मोबाइल कंपनियों को सेवा निलंबित रखने के लिए कहा गया है.

उन्होंने कहा कि यह निर्णय सोशल मीडिया पर घृणा को बढ़ाने वाली टिप्पणियों पर रोक लगाने के लिए लिया गया है.

पांडे ने कहा कि असामाजिक तत्व इंटरनेट सेवा का फायदा घृणा को बढ़ावा देने और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के लिए उठाने में सक्षम नहीं होंगें. उन्होंने कहा कि हिंसा और आगजनी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.


ताज़ा ख़बरें