चुनाव जीतने के लिए आतंक का माहौल बनाना जोखिम भरा: महबूबा मुफ्ती


scrapping of Article 370 illegal and unconstitutional says Mehbooba Mufti

 

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भारत के बंद समाज में बदलने की बात कही है. उन्होंने कहा कि हर चीज सत्ता प्रतिष्ठान नियंत्रित कर रहा है.

पीडीपी प्रमुख ने कहा कि डर और आतंक के माहौल से लोकसभा का चुनाव जीतने का बीजेपी का इरादा जोखिम भरा है.

उन्होंने ये बात एक ट्विट के जरिए कही. उन्होंने कहा कि यह आम चुनाव जीतने के लिए बीजेपी का डर और आतंक का माहौल बनाना खतरे से भरा है.

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पाकिस्तान से सीधे-सीधे टकराव की स्थिति का खतरा टलने के बाद अल्पसंख्यकों को दंडित करने का प्रयास हो रहा है. भारत बंद समाज में बदलता जा रहा है, जहां हर चीज को सत्ता प्रतिष्ठान नियंत्रित कर रहा है.

मुफ्ती का ट्वीट बीजेपी सांसद हेमा मालिनी की टिप्पणी के जवाब में आया है. जिसमें हेमा मालिनी ने कहा था कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वापस सत्ता में नहीं लौटे तो यह देश के लिए खतरनाक होगा.

इससे पहले मुफ्ती ने संविधान के अनुच्छेद 320 को लेकर चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि संविधान के अनुच्छेद 370 को यदि खत्म किया गया तो भारत संघ और राज्य के बीच संबंध समाप्त हो जाएगा.

महबूबा ने कहा कि अनुच्छेद 370 भारत संघ और राज्य के बीच एक सेतु है. उन्होंने कहा “अगर संविधान के विशेष प्रावधान को खत्म किया गया तो नई दिल्ली को जम्मू कश्मीर के साथ अपने संबंध ‘‘फिर से बातचीत करके तय करने होंगे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘यदि आपने भारत के संविधान में हमें एक विशेष दर्जा दिया है और आप उस दर्जे को तोड़ते हैं तब हमें पुनर्विचार करना होगा कि क्या हम आपके साथ बिना शर्त रहना भी चाहते हैं या नहीं.’’


Big News