आईएनएक्स मीडिया मामले में तिहाड़ जेल से बाहर आए चिदंबरम


inx media case former finance minister p chidambaram comes out from tihar prison

 

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदम्बरम को 100 दिनों से भी अधिक समय बाद तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया. जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा कि 106 दिनों तक कैद में रखने के बाद भी उनके खिलाफ एक भी आरोप तय नहीं किया गया.

जेल से बाहर आने पर कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

इससे पहले दिन में चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दी थी.

जस्टिस आर भानुमति की अध्यक्षता वाली तीन जजों की एक पीठ ने 74 वर्षीय पूर्व वित्त मंत्री को जमानत दी.

चिदंबरम बीते 105 दिन से जेल में बंद थे. उन्हें सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था.

वहीं प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 16 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था.

कांग्रेस ने जमानत देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सच की आखिरकार जीत हुई.

हालांकि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा, ”न्याय में देरी, अन्याय है. यह काफी पहले ही मिलना चाहिए था.”


ताज़ा ख़बरें