आईएनएक्स मीडिया: चिदंबरम ने जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया


inx media case p chidambaram delh high court bail application

 

भारत के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया मामले में जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उनके सलाहकार ने ट्रायल कोर्ट के उस ऑर्डर को भी चुनौती दी है जिसके तहत उन्हें 19 सितंबर तक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.

चिदंबरम को सीबीआई ने 21 अगस्त को आईएनएक्स मामले में घोटाले की वजह से हिरासत में ले लिया था.

चिदंबरम इस समय तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था पर चिंता व्यक्त की और सरकार से सवाल किया कि देश को उदासी और गिरावट से उभारने के लिए उसकी क्या योजना है?

उनके परिवार ने उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, “सहयोग के लिए आप सभी लोगों का धन्यवाद. मैं कहना चाहता हूं कि मैं न्याय और अन्याय के बीच अंतर करने की गरीब लोगों की क्षमता से हैरान हो गया हूं. मुझे पिछले कुछ दिनों में उनसे मिलने और बात करने का मौका मिला.”

चिदंबरम ने कहा, “मुझे अर्थव्यवस्था की बहुत चिंता है. गरीब लोग सबसे बुरी तरह प्रभावित है. कम आय, कम नौकरियां, कम व्यापार और कम निवेश से गरीब और मध्यम वर्ग प्रभावित होता है.”

उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि उनके वित्त मंत्री रहते हुए आईएनएक्स मीडिया मामले में मंजूरी देने में शामिल अधिकारियों को गिरफ्तार न करें, उन्होंने कहा कि उनमें से किसी ने भी कुछ गलत नहीं किया है.


Big News