ईरान ने भारत से कश्मीर पर ‘स्पष्ट नीति’ की मांग की


Iran call for fair policy on Kashmir

 

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खमेनेई ने कश्मीर मुद्दे पर कहा कि भारत सरकार को कश्मीर के लोगों लिए ‘स्पष्ट नीति’ अपनानी चाहिए. खमेनेई की ये टिप्पणी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर पर एक बार फिर मध्यस्थता की पेशकश की बाद आई है.

कल राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से टकराव का मुद्दा रहे कश्मीर पर एक बार फिर मध्यस्थता की पेशकश करते हुए कहा, “मध्यस्थता के लिए जो भी बेहतर हो सकेगा, मैं वो करूंगा.”

तस्नीम न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट हवाले से द टेलीग्राफ लिखता है कि खमेनेई ने ईरान के राष्ट्रपति और कैबिनेट सदस्यों के साथ एक बैठक में यह बात कही.

खमेनेई ने कहा, “भारत सरकार के साथ हमारे संबंध अच्छे हैं, लेकिन भारत सरकार से कश्मीर के लोगों के लिए एक स्पष्ट नीति अपनाने की अपेक्षा की जाती है, ताकि क्षेत्र की मुस्लिम जनता को दमन का सामना ना करना पड़े.”

फिलहाल, विदेश मंत्रालय की ओर से इरान के बयान और ट्रंप की मध्यस्थता की पेशकश पर कोई जवाब नहीं आया है.

ट्रंप ने कल कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष सप्ताहांत में फ्रांस के बियारेत्ज शहर में होने वाले जी7 शिखर सम्मेलन में ये मुद्दा उठायेंगे. इससे पहले अमेरिका ने प्रधानमंत्री मोदी से कश्मीर में तनाव कम करने के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया था.

हालांकि जी7 शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप के बीच द्विपक्षीय बैठक की पुष्टि अब तक नहीं हुई है.

उन्होंने कहा, “मैंने अपने दो अच्छे मित्र प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री इमरान खान से व्यापार, रणनीतिक साझेदारी और मुख्य तौर पर भारत और पाकिस्तान के लिए कश्मीर मुद्दे को सुलझाने की दिशा में काम करने पर चर्चा की.”

ट्रंप ने ट्वीट में दोनों नेताओं से फोन पर हुई बात की जानकारी देते हुए लिखा, “कठिन परिस्थियां, लेकिन अच्छा संवाद रहा.”


ताज़ा ख़बरें