ईरान ने ब्रिटिश ऑयल टैंकर पर किया कब्जा


Iran captured British oil tanker

 

ईरान और अमेरिका के बीच चल रहे तनाव की चपेट में अब ब्रिटेन भी आ चुका है. ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड ने अंतराष्ट्रीय समुद्री नियमों को तोड़ने के आरोप में होरमुज़ जलडमरूमध्य के पास ब्रिटिश तेल टैंकर को जब्त कर लिया है.

ईरान के ‘फर्स न्यूज एजेंसी’ के मुताबिक ‘स्टैनो इमपीरो’ नामक तेल टैंकर पर सवार 23 लोगों को बंधक बनाकर ‘बन्दर अब्बास पोर्ट’ पर रखा गया है. ईरान ने कहा है कि जांच खत्म नहीं होने तक तेल टैंकर को बंधक बनाकर रखा जाएगा.

ईरान ने पोत पर सवार 23 लोगों को बंधक बना लिया है.  जिनमें 18 भारतीय सहित रूस, लातविया और फिलिपींस के नागरिक भी शामिल हैं.

ईरान ने दावा किया है कि उसने ब्रिटिश तेल टैंकर स्टैनो इमपीरो को जब्त कर लिया है. ब्रिटेन की ओर से इस दावे की पुष्टि की गई है. ब्रिटेन ने ईरान की इस कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए इसे ‘अस्वीकार्य’ बताया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा कि इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि ईरान परेशानी के अलावा और कुछ नहीं है.

ट्रंप ने आगे कहा, “अमेरिका के बहुत कम तेल के टैंकर ही स्ट्रेट ऑफ हरमोज की तरफ से जा रहे हैं. बावजूद अमेरिका की मौजूदगी उस पूरे क्षेत्र में बनी रहेगी.”

यह दूसरी बार है जब ईरान ने ब्रिटेन के तेल टैंकर को जब्त करने की कोशिश की है. पिछली बार ब्रिटिश तेल टैंकर को जब्त करने में ईरान के रिवॉलूशनरी गार्ड नाकाम रहे थे.

महीने की शुरुआत में ईरान ने सुपर टैंकर ब्रिटिश रॉयल मेरिन को जब्त किया था. ईरान ने संदेह जताया था कि इस जहाज से ईरानी तेल की तस्करी सीरिया में की जा रही है.


ताज़ा ख़बरें