जापान के प्रयासों के बावजूद ईरान का अमेरिका से वार्ता से इनकार


Iran refuses talks with US despite efforts by Japan

 

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत की संभावना को सिरे से खारिज कर दिया है. इस बीच अमेरिका और इस्लामी गणराज्य में तनाव को दूर करने के लिये जापान कोशिशों में लगा हुआ है.

सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित टिप्पणी में खामेनी ने कहा कि ईरान का “अमेरिका में कोई विश्वास नहीं है और किसी भी तरह से अमेरिका के साथ पूर्व में हुए वार्ता के कटु अनुभवों को दोहराना नहीं चाहेगा.”

खामेनी का यह बयान जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के अभूतपूर्व ईरान दौरे के दौरान उनसे मुलाकात के बाद आया है. 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद किसी जापानी प्रधानमंत्री का यह पहला ईरान दौरा है.

मुलाकात के दौरान खामेनी ने आबे को बताया, “आपकी सद्भावना और गंभीरता पर हमें कोई संदेह नहीं है लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ने आपको जो भी बताया और उसके बारे में आपने जो कहा उसके संदर्भ में, मैं ट्रंप को ऐसा व्यक्ति नहीं मानता जो संदेशों के आदान-प्रदान के योग्य है.”

यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब ओमान के समुद्र में दो तेल टैंकरों पर संदिग्ध हमला किया गया. इनमें से एक जहाज जापानी कंपनी का है जिससे खाड़ी में एक बार फिर तनाव बढ़ा है.

अमेरिका के पिछले साल मई में 2015 के अहम परमाणु करार से पीछे हटने के बाद ईरान का अमेरिका के साथ गतिरोध चल रहा है.

बैठक के बाद आबे ने संवाददाताओं से कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वह तनाव में इजाफा नहीं देखना चाहते हैं.”

आबे ने कहा, “मैंने अयातुल्ला खामेनी के साथ अपना नजरिया साझा किया और यह भी बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप की क्या मंशा है.”


ताज़ा ख़बरें