ईरान के विदेश मंत्री तीन दिनों की भारत यात्रा पर पहुंचे


iran's foreign minister is on two days visit to india

 

ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ अमेरिका के साथ अपने देश के तनाव के बीच भारत की तीन दिनों की यात्रा पर मंगलवार को पहुंचे हैं.

जरीफ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे और विदेश मंत्रालय के सालाना सम्मेलन ‘रायसीना डायलॉग’ में एक व्याख्यान भी देंगे.

मंत्रालय के मुताबिक विदेश मंत्री एस जयशंकर गुरुवार सुबह नाश्ते पर जरीफ के साथ वार्ता करेंगे.

बैठक में दोनों मंत्रियों के ईरान और अमेरिका के बीच तेजी से बढ़े तनाव पर चर्चा करने की संभावना है.

अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद दोनों देशों (ईरान और अमेरिका) के बीच तनाव बढ़ गया है.

मंत्रालय के मुताबिक जरीफ गुरुवार को मुंबई जाएंगे जहां वह व्यापार जगत के लोगों से बात करेंगे.


ताज़ा ख़बरें