आयरलैंड में तलाक प्रक्रिया की अवधि को कम करने के पक्ष में पड़े वोट
आयरलैंड में तलाक पर संवैधानिक पाबंदी में ढील के लिए लोगों से जबरदस्त समर्थन मिला है.
संविधान के तैंतीसवां संशोधन (तलाक) विधेयक 2016 के अनुच्छेद 41.3.2 (i) में संशोधन का प्रस्ताव किया गया था.
न्याय मंत्री जोसेफा मेडिगन ने चार साल की प्रतीक्षा अवधि को दो साल तक कम करने की मांग की थी. और इस मुद्दे पर एक जनमत संग्रह 2019 में अनुमानित था. इससे तलाक की प्रक्रिया में सुधार करना था.
करीब 82 फीसदी मतदाताओं ने एक प्रावधान को हटाने के पक्ष में मतदान किया.
इसके तहत दंपतियों को अलग होने से पहले के पांच साल में चार साल उनका अलग रहना जरूरी था.
आयरलैंड की सरकार ने इस अवधि को कम करने के संकेत दिए हैं.
सरकार अब तलाक से पहले के तीन साल में से दो साल अलग रहना अनिवार्य करने के लिए नया विधेयक लाएगी.
एक समय धार्मिक रूप से कैथोलिक रहे इस देश के चार्टर को आधुनिक करने के लिए सुधारों की कड़ी में यह नया फैसला है.