एशिया से बाहर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने ईशांत


Ishant became the highest wicket-taker outside Asia, surpassing Kapil Dev

  Twitter

जमैका में भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेले जा रहे अंतिम टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने अपने नाम एक उपलब्धि हासिल की. भारतीय टीम की पहली पारी में कमाल करने वाले इशांत शर्मा ने गेंदबाजी में एक विकेट लेते ही पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को एशिया के बाहर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ दिया है.

ईशांत ने पारी के 47वें ओवर में वेस्ट इंडीज के जेहमर हेमिल्टन को आउट कर कपिल से आगे निकले. ईशांत के नाम अब एशिया के बाहर टेस्ट क्रिकेट में 156 विकेट हो गए हैं. भारतीय टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज और कप्तान अनिल कुंबले इस लिस्ट में 200 विकेट के साथ टॉप पर हैं. वहीं चौथे नंबर पर जहीर खान हैं, जिन्होंने 38 टेस्ट मैचों में 147 विकेट अपने नाम किए हैं.

ईशांत के करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपना टेस्ट करियर 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्हीं की धरती पर ढाका में शुरू किया था. उन्होंने उसी साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला वनडे खेला था. इसके बाद 2008 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था.

ईशांत ने अभी तक खेले गए 91 टेस्ट मैचों में 3.19 की इकोनॉमी और 33.56 के औसत के साथ 275 विकेट लिए है. उनका बेस्ट परफॉर्मेंस लॉर्डस के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ है, जिसमें उन्होंने 74 रन देकर सात विकेट लिए थे.

ईशांत इस समय अपने क्रिकेट करियर के बहतरीन दौर से गुजर रहे हैं. साल 2018 में हुए विदेशी दौरों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 8 विकेट, इंग्लैंड में 18 विकेट, और ऑस्ट्रेलिया में 11 विकेट लेने के साथ उन्होंने अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई. वेस्ट इंडीज के साथ चल रही टेस्ट सीरीज में ईशांत ने पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट और एक पांच विकेट हॉल भी किया था.


Big News