श्रीलंका: ISIS ने मुठभेड़ में अपने तीन आतंकी मारे जाने की बात कही


more than five thousand died in custody in last three years

 

आईएसआईएस ने कहा है कि श्रीलंका के पूर्वी प्रांत में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान उसके तीन आतंकवादी मारे गए हैं. इस आतंकवादी संगठन ने कहा कि उसके लोगों ने खुद को उड़ा लिया था.

मुठभेड़ शुक्रवार को उस समय हुई, जब सुरक्षा बल स्थानीय आतंकवादी समूह नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) के सदस्यों की तलाश कर रहे थे. ये लोग ईस्टर के मौके पर गिरजाघरों और होटलों को निशाना बनाकर किए गए धमाकों के लिए जिम्मेदार बताए जा रहे हैं. इन धमाकों में 253 लोग मारे गए थे और 500 से अधिक घायल हो गए थे.

‘कोलंबो गजट’ की एक रिपोर्ट के अनुसार आईएस की संवाद समिति ‘अमाक’ के जरिए आईएस ने एक बयान में कहा कि अबू हमाद, अबू सूफयान और अबू अल-का’ मारे गए.

आतंकवादी संगठन की ओर से कहा गया है कि उन्होंने स्वचालित हथियारों से गोलाबारी की और ‘‘ गोला-बारूद खत्म होने के बाद, विस्फोटक बेल्ट के जरिए खुद को उड़ा लिया.’’

पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और सेना के जवानों ने एक खुफिया सूचना के आधार पर कोलंबो से करीब 360 किलोमीटर दूर स्थित कलमुनई शहर में एक मकान पर छापा मारा था. इसी दौरान इस सशस्त्र समूह के साथ भीषण मुठभेड़ हुई.

सशस्त्र लोगों ने जवानों पर गोलियां चलाईं. मुठभेड़ की चपेट में आए एक नागरिक की भी मौत हो गई.

हिंसक झड़पों के दौरान माना जाता है कि तीन लोगों ने विस्फोटकों से खुद को उड़ा लिया था.

मौके से छह बच्चों और तीन महिलाओं सहित कुल 15 शव बरामद हुए थे.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया था कि तीन संदिग्ध आत्मघाती हमलावर भी इन 15 लोगों में शामिल थे.


ताज़ा ख़बरें