पांच साल में पहली बार दिखा आईएस सरगना अल बग़दादी
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का चीफ अल बग़दादी पिछले पांच साल में पहली बार एक वीडियो में सामने आया है. इससे पहले जून 2014 में बग़दादी का वीडियो सामने आया था.
हालांकि पिछले साल अगस्त में बग़दादी का एक ऑडियो भी जारी किया गया था.
द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को जारी एक प्रौपेगेंडा वीडियो में आईएस सरगना अल बग़दादी को लोगों को संबोधित करते हुए दिखाया गया है.
अभी यह साफ नहीं हुआ है कि यह वीडियो कब का है लेकिन इस वीडियो में बग़दादी ने सीरिया के बागूज की लड़ाई का जिक्र किया है.
बागूज की लड़ाई का जिक्र करते हुए बग़दादी वीडियो में कहता है, “बागूज की लड़ाई खत्म हो चुकी है.”
बागूज सीरिया में आईएस का आखिरी गढ़ था. सीरिया और इराक के बड़े भाग पर आईएस का कब्जा हुआ करता था लेकिन अब आईएस इन जगहों पर कमजोर हो चुका है.
इससे पहले कहा गया था कि सीरिया में आईएस के ठिकानों पर किए गए अमरीकी हमले में अल बग़दादी मारा जा चुका है.
अल बग़दादी का यह वीडियो ऐसे वक्त में आया है जब अभी करीब एक हफ्ते पहले ही श्रीलंका में सिलसिलेवार आठ बम धमाके हुए हैं. जिसमें 250 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और 500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
इन बम धमाकों की जिम्मेवारी आईएस ने ली है. इन बम धमाकों ने पूरी दुनिया के लोगों को एक बार फिर सन्न कर दिया है.