इजराइल ने गाजा पर गिराए बम


Israel bombarded Gaza after Hamas rocket attack on Tel Aviv

 

इजराइल के लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी गाजा पट्टी में उग्रवादी ठिकानों पर हमले किए. यह कार्रवाई इजराइल के तेल अवीव पर हुए रॉकेट हमले की प्रतिक्रिया में हुई है.

इजराइल के ताजे हमले के बाद क्षेत्र में हिंसा भड़कने की संभावना बढ़ गई है.

14 मार्च को रॉकेट से इजराइल के शहर तेल अवीव पर हमला हुआ था. साल 2014 के बाद पहली बार तेल अवीव को निशाना बनाया गया है. हालांकि इस हमले से किसी के हताहत या नुकसान की खबर नहीं है.

हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने सैन्य प्रमुख के साथ और अन्य सुरक्षा अधिकारियों के साथ आपात बैठक की. बैठक के शीघ्र बाद ही इजराइल के लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी और मध्य गाजा को निशाना बनाया.

इजराइल की सेना ने बताया कि वह गाजा के ‘आतंकी ठिकानों’ को निशाना बना रहे हैं लेकिन उन्होंने इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी.

फिलस्तीन के मीडिया ने कहा कि सत्तारूढ़ हमास समूह के नौसैन्य अड्डों को निशाना बनाया गया है. तत्काल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.


ताज़ा ख़बरें