गोलन हाइट्स पर इजराइली कब्जे को आधिकारिक मान्यता देंगे ट्रंप


trump's appeal to white supremacy is not going to reap results says poll

  फाइल फोटो

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गोलन हाइट्स पर इजराइल के अधिकार को मान्यता देने वाले आदेश पर आज हस्ताक्षर करेंगे. ये सूचना इजरायल के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी की गई है.

विदेश मंत्री इजरायल कैट्ज ने ट्वीट किया, “राष्ट्रपति ट्रंप प्रधानमंत्री नेतन्याहू की मौजूदगी में गोलन हाइट्स पर इजरायल की संप्रभुता को मान्यता देने से जुड़े आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे.”

आलोचकों ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के रणनीतिक ‘गोलन हाइट्स’ पर इज़राइल की संप्रभुता को मान्यता देने के समय पर सवाल उठाए हैं. जब वहां कुछ सप्ताह में ही चुनाव होने वाले हैं.

आलोचकों ने इसे मुश्किलों में घिरे दोस्त की मदद करने के लिए इज़राइली चुनाव में हस्तक्षेप करने का अमेरिका का एक प्रयास करार दिया है.
ट्रंप ने हाल में ही गोलन हाट्स पर इजराइल को अमेरिकी मान्यता देने की बात कही थी.

ट्रम्प ने एक ट्वीट में कहा था, ‘‘ 52 वर्ष बाद अमेरिका के ‘गोलन हाइट्स’ पर इज़राइल की संप्रभुता को मान्यता देने का समय आ गया है, जो कि इज़राइल और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण रणनीतिक एवं सुरक्षा के लिहाज से अहम है. ’’

ट्रम्प ने ऐसे समय में यह घोषणा की है जब नौ अप्रैल को इजराइल में आम चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव में इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को बड़ी टक्कर का सामना करना पड़ेगा. नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के कई आरोप भी लगे हैं.

गोलन हाइट्स सीरिया,इजराइल और जार्डन की सीमाओं से घिरा पठारी हिस्सा है. 18 हजार वर्ग किलोमीटर में फैला ये क्षेत्र सामरिक रूप से ये काफी महत्वपूर्ण है. अभी इसके अधिकांश हिस्से पर इजराइल का कब्जा है.


ताज़ा ख़बरें