सितम्बर में भारत आ सकते हैं इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू


Prime Minister Netanyahu promises annexed of West Bank with Israel

 

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सितंबर महीने में भारत आ सकते हैं. राजनायिकों और अधिकारियों ने ‘द हिन्दू’ अखबार के हवाले से इस खबर की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि बेंजामिन नेतन्याहू इजराइल आम चुनाव से पहले भारत का दौरा कर सकते हैं.

नेतन्याहू इसी साल फरवरी में इजराइल चुनाव से ठीक पहले भारत के दौरे पर आने वाले थे, लेकिन कार्यक्रम की दिक्कत की वजह से उन्होंने दौरा स्थगित कर दिया था. उस दौरान भारत और इजराइल दोनों देश चुनावी मौसम से गुजर रहे थे.

नेतन्याहू 9 सितम्बर को प्रधानमंत्री मोदी से द्वपक्षीय मुलाकात कर सकते हैं. हालांकि दौरे की अंतिम तारीख पर अभी विचार चल रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने इजराइल का दौरा किया है. उन्होंने 2017 में इजराइल का दौरा किया था, जिसके बाद नेतन्याहू ने भी जनवरी 2018 में भारत का दौरा किया. जिसके मद्देनजर भारत-इजराइल के रिश्ते पिछले कुछ सालों में बेहतर हुए हैं.

पिछले महीने योग दिवस के मौके पर तेल अवीव में भारतीय राजदूत ने कहा था कि दोनों देशों के रिश्ते बेहतर हो रहे हैं. मोदी और नेतन्याहू दोनों ने शानदार समीकरण पेश किए हैं. जहां भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने इजराइल का दौरा किया और इजराइली प्रधानमंत्री भारत गए थे.

पिछले अप्रैल में इजराइल के आम चुनाव में बेंजामिन नेतन्याहू जीत के बावजूद इजराइल की संसद (कनेसेट) में गठबंधन की सरकार बनाने में नाकाम रहे, जिसकी वजह से उन्हें मजबूरन नए चुनाव घोषित करने पड़े, जो 17 सितम्बर को होने वाले हैं.

पिछले महीने 6 जून को भारत ने उस प्रस्ताव का समर्थन किया था जिसमें इजराइल ने फिलिस्तीन के एक गैर-सरकारी संगठन शहीद को सलाहकार का दर्जा दिए जाने के खिलाफ यूएन में प्रस्ताव पेश किया गया था.

ईरान-अमेरिका के बीच चल रहे तनाव के बीच नेतन्याहू का यह दौरा होने वाला है जहां नेतन्याहू की कोशिश होगी कि भारत ईरान के साथ रिश्तों में थोड़ी दूरियां बनाए ताकि अमेरिका और इजराइल ईरान पर ज्यादा दबाव बना सकें.


ताज़ा ख़बरें