इजराइल के प्रधानमंत्री की पत्नी सरकारी धन के दुरुपयोग की दोषी


Israeli prime minister's wife fined for misuse of government money

 

इजराइल की एक अदालत ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू की पत्नी को सरकारी धन के गलत इस्तेमाल के एक मामले में दोषी ठहराया है. मामले में नेतनयाहू की पत्नी ने अपना दोष स्वीकार कर लिया है. जिसके बाद यरूशलम मजिस्ट्रेट अदालत के जस्टिस एविटल चेन ने दोष कबूल करने के ऐवज में आरोप कम करने को मंजूरी प्रदान कर दी है.

सारा नेतनयाहू पर 10 हजार शेकेल (2800 डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही राज्य के कोष में 45 हजार शेकेल की भरपाई करने का आदेश भी उन्हें दिया गया है.

60 वर्षीय सारा की उनके पति के कार्यकाल के दौरान उनके कामकाज में बड़ी भूमिका रही है. जून 2018 में उनपर सरकारी आवास पर रसोइया होने के बावजूद बाहर से खाना खरीदने के मामले में धोखाधड़ी और विश्वासघात का आरोप लगा था.


ताज़ा ख़बरें