शराब की बोतलों पर महात्मा गांधी की तस्वीर लगाने के मामले में इजराइल की शराब कंपनी ने माफी मांगी


Israel's liquor company apologized for using Mahatma Gandhi

 

बीयर की बोतल पर महात्मा गांधी की तस्वीर लगाने के मामले में इजराइल की शराब निर्माता कंपनी मलका ब्रेवरी ने माफी मांग ली है. कंपनी की ओर से इजराइल स्थित भारतीय दूतावास को लिखे पत्र में कहा गया है कि उनका उदेश्य महात्मा गांधी का सम्मान करना था. शिकायत के बाद कंपनी की ओर से ऐसे लेबल लगे शराब की आपूर्ति बंद कर दी गई है.

पत्र में कहा गया है, “इसीलिए, उनकी (गांधीजी की) छवि के साथ, उन्होंने मई में इजराइल के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तीन पूर्व प्रधानमंत्रियों (डेविड बेन-गुरियन, गोल्डा मीर और मेनकेम स्टार्ट) सहित अन्य इजराइली नेताओं की छवियों को अपने सीमित संस्करण की बोतलों में इस्तेमाल किया था.”

मालका ब्रेवरी कंपनी के ब्रांड मैनेजर गिलाड ड्रोर ने एक बयान में कहा, “मालका बियर भारत सरकार और उसके लोगों की भावनाओं को आहत करने को लेकर उनसे तहेदिल से माफी मांगती है. उन्होंने कहा कि हम महात्मा गांधी का बहुत सम्मान करते हैं और अपनी बोतलों पर उनकी तस्वीरें लगाने को लेकर अफसोस प्रकट करते हैं.”

इस मामले में केरल स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल फाउंडेशन ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामीन नेतन्याहू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बीयर की बोतल पर महात्मा गांधी के चित्र छापने की शिकायत की थी.

राज्य सभा सभापति एम वेंकैया नायडू ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को इस विषय की जांच करने और फौरन उपयुक्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.

गांधी मदिरा सेवन के खिलाफ थे.


ताज़ा ख़बरें