इसरो ने चंद्रमा की नई तस्वीरें साझा की, तस्वीरों में ‘मित्रा’ गड्ढा दिखा


chandrayan two will land on moon surface late night

 

चंद्रमा के चक्कर लगा रहे चंद्रयान-2 ने चंद्रमा की दूसरी बार तस्वीरें ली हैं. इसरो ने सोमवार 26 अगस्त को चंद्रमा की कुछ अन्य तस्वीरें साझा की है. जिसमें कई विशाल गड्ढे दिखायी दे रहे हैं.

इसरो ने तस्वीरें साझा करते हुए एक बयान में कहा कि चंद्रयान से ली गई तस्वीरें सोमरफेल्ड, किर्कवुड, जैक्सन, मैक, कोरोलेव,मित्रा, प्लासकेट, रोझदेस्तवेस्की और हर्माइट नामक विशाल गड्ढों की है. इन सभी विशाल गड्ढों का नाम महान वैज्ञानिकों,अंतरिक्ष और भौतिक विज्ञानियों के नाम पर रखा गया है.

विशाल गड्ढे ‘मित्रा’ का नाम भारतीय भौतिक विज्ञानी एवं पद्म भूषण से सम्मानित प्रोफेसर शिशिर कुमार मित्रा के नाम पर रखा गया है. प्रोफेसर मित्रा को आयनमंडल और रेडियोफिजिक्स के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण कार्य के लिए जाना जाता है. मित्रा (1819-1963) का जन्म बंगाल में हुआ था.

अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि चंद्रमा के सतह की ये तस्वीरों 23 अगस्त को चंद्रयान-2 के टेरेन मैपिंग कैमरा-2 से करीब 4375 किलोमीटर की ऊंचाई से ली गई है.

चंद्रयान-2 द्वारा ली गई पहली तस्वीर इसरो ने 22 अगस्त को जारी की थी.

चंद्रयान-2 तीन मॉड्यूल वाला अंतरिक्ष यान है जिसमें आर्बिटर, लैंडर और रोवर शामिल है. इस यान को 22 जुलाई को प्रक्षेपित किया गया था.

इसरो ने 21 अगस्त को ‘चंद्रयान-2’ को चांद की कक्षा में दूसरी बार आगे बढ़ाने की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की थी. इसरो ने कहा था कि इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद यान की सभी गतिविधियां सामान्य हैं.

यान को चंद्रमा की कक्षा में आगे बढ़ाने के लिए अभी और तीन प्रक्रियाओं को अंजाम दिया जाएगा. 2 सितंबर को लैंडर ऑर्बिटर से अलग हो जाएगा और 7 सितंबर को चांद के दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र में ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ करेगा.


Big News