इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन विश्व कप: अभिषेक वर्मा ने स्वर्ण जीता


ISSF World Cup: Abhishek Verma wins gold, Saurabh bronze

  Twitter

एशियाई खेलों के पदकधारी अभिषेक वर्मा ने इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) विश्व कप की पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक और युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी ने कांस्य पदक जीता है.

अभिषेक ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 244.2 अंक जुटाए जबकि 17 साल के सौरभ ने 221.9 अंक से तीसरा स्थान हासिल किया. सौरभ इस साल पांच स्वर्ण पदक जीत चुके हैं और यह साल में छठा आईएसएसएफ विश्व कप पदक है.

रजत पदक तुर्की के इस्माइल केलेस के नाम रहा जिन्होंने 243.1 अंक हासिल किए

भारत अब तालिका में दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक से शीर्ष पर बना हुआ है.

भारत ने इस स्पर्धा में देश को मिलने वाले ओलंपिक कोटे हासिल कर लिए हैं. अभिषेक और सौरभ ने पिछली क्वालीफाइंग स्पर्धा में कोटे सुरक्षित कर लिए थे.

सौरभ ने 584 अंक से चौथे स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया जबकि अभिषेक ने 582 अंक से पांचवें स्थान से आठ निशानेबाजों के साथ पहुंचे. गौरव राणा 571 अंक से 44वें स्थान पर रहे.

युवा इलावेनिल वलारिवान ने 28 अगस्त को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण जीतकर भारत के लिए खाता खोला था.

संजीव राजपूत ने इसके बाद पुरूष 50 मीटर राइफल थ्री पाजीशन फाइनल में रजत पदक जीतकर भारत के लिए ओलंपिक कोटा सुरक्षित किया.

पिछले साल जकार्ता एशियाड में कांस्य पदक जीतने वाले अभिषेक और सौरभ ने टूर्नामेंट के दूसरे दिन पदक जीतकर भारत को शीर्ष पर पहुंचाया.

इससे पहले चिंकी यादव फाइनल में पहुंचने के करीब पहुंची लेकिन वह 25 मीटर महिला पिस्टल स्पर्धा के अंतिम क्वालीफाइंग मार्क से एक अंक पीछे रह गयीं। वह 584 से 10वें स्थान पर रहीं.

भारतीय टीम में वापसी कर रही अनु राज सिंह 579 अंक से 25वें जबकि अभिदन्य अशोक पाटिल 572 अंक से 53वें स्थान पर रहीं.

भारतीयों में चैन सिंह और पारूल कुमार ने पुरूष 50 मीटर राइफल थ्री पाजीशन में क्रमश: 49वां और 57वां स्थान हासिल किया.

प्रतिस्पर्धा के इतर न्यूनतम क्वालीफिकेशन स्कोर वर्ग में भारतीयों का दिन शानदार रहा. महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में राही सरनोबत और मनु भाकर ने क्रमश: 580 और 583 अंक जुटाए. दोनों ही ओलंपिक कोटा हासिल कर चुकी हैं.

स्वप्निल कुसाले और ऐश्वर्य सिंह तोमर ने पुरूष 50 मीटर राइफल थ्री पाजीशन एमक्यूएस वर्ग में क्रमश: 1166 और 1165 अंक बनाए.


ताज़ा ख़बरें