आयकर विभाग ने माना, गलत जानकारी के आधार पर कनिमोड़ी के घर पर छापा
लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग से एक दिन पहले आयकर विभाग ने कल शाम डीएमके नेता कनिमोड़ी के घर पर छापा मारा. तमिलनाडु में थूथुकुडी स्थित आवास पर मारे गए इस छापे में आयकर विभाग को किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.
डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन की बहन और राज्यसभा सदस्य कनिमोड़ी तूतीकोरिन सीट से प्रत्याशी हैं. वह लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए थूथुकुडी स्थित अपने आवास पर रह रही हैं.
खबरों के मुताबिक, आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि कनिमोड़ी ने थूथुकुडी स्थित अपने आवास पर ‘भारी नकदी’ रखी है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने कल शाम को उनके आवास पर छापे मारे. लगभग एक घंटे तक चली जांच के दौरान किसी तरह की साम्रगी नहीं मिलने के बाद विभाग ने कहा कि उन्हें गलत जानकारी मिली थी. इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है.
कनिमोड़ी ने आयकर विभाग पर हमला बोलते हुए कहा, “एक घंटे की जांच में उन्हें कुछ भी नहीं मिला. जिसके बाद उन्हें जाना पड़ा. जैसा की मेरे पार्टी प्रमुख एमके स्टालिन भी कह चुके हैं, हमें शक है कि तमिलनाई (कनिमोड़ी की प्रतिद्वंदी प्रत्याशी और बीजेपी राज्य अध्यक्ष) के घर पर करोड़ों रुपये रखे गए हैं. हमने वीडियो में देखा है कि एआईएडीएमके नेता थेनी में मतदाताओं को नोट बांट रहे हैं. क्या आप उनके घर की जांच करेंगे? ”
इसके साथ ही डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने भी मोदी सरकार पर हमला बोला. स्टालिन ने कहा, “राज्य भाजपा प्रमुख तमिलनाई के आवास पर करोड़ों रुपये रखे गए हैं, वहां कोई छापा क्यों नहीं पड़ रहा? उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी चुनाव में हस्तक्षेप करने के लिए आईटी, सीबीआई, न्यायपालिका और अब चुनाव आयोग का उपयोग कर रहे हैं. वे ऐसा कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें हार का डर है.”
इससे पहले तमिलनाडु की वेल्लोर लोकसभा का चुनाव भारी मात्रा में नकदी बरामद होने के बाद रद्द कर दिया गया है. कथित तौर पर डीएमके उम्मीदवार के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद होने के बाद चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति की अनुमति से यह फैसला किया. जानकारी के मुताबिक, इस मामले में डीएमके उम्मीदवार कातिर आनंद और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.