इतावली नौका का इंजन हुआ फेल, एड्रियाटिक सागर में 342 यात्री फंसे
इतालवी नौका में तकनीकी खामी के कारण इस पर सवार 250 यात्री और चालक दल के 92 सदस्य समुद्र में फंस गये हैं.नौका एड्रियाटिक सागर के तट पर स्थित क्रोशिया के बंदरगाह स्पिल्ट की ओर जा रही थी.
स्पिल्ट स्थित ‘एसएनएवी’ कंपनी के कार्यालय ने बताया कि ऑरेलिया पर सवार मैकेनिक खामी को ठीक करने और यात्रियों को सुरक्षित लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
कंपनी ने इस पर कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है। लेकिन क्रोएशियाई मीडिया की खबरों के अनुसार जहाज के इंजन में खराबी आ जाने के कारण वह उत्तरी एड्रियाटिक की ओर बहने लगा था.
खबर में कहा गया कि नौका पर फंसे यात्रियों को लाने के लिए दो छोटी नौकाओं को भेजा गया है. वहीं तेज हवाओं से राहत अभियान बाधित हो रहा है.
खबर में यात्रियों के हवाले से कहा गया कि वह इसे लेकर परेशान नहीं हैं।के तट पर स्थित क्रोशिया के बंदरगाह स्पिल्ट की ओर जा रही इतालवी नौका में तकनीकी खामी के कारण इस पर सवार 250 यात्री और चालक दल के 92 सदस्य समुद्र में फंस गये हैं.
स्पिल्ट स्थित ‘एसएनएवी’ कंपनी के कार्यालय ने बताया कि ऑरेलिया पर सवार मैकेनिक खामी को ठीक करने और यात्रियों को सुरक्षित लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
कंपनी ने इस पर कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है. लेकिन क्रोएशियाई मीडिया की खबरों के अनुसार नौका के इंजन में खराबी आ जाने के कारण वह उत्तरी एड्रियाटिक की ओर बहने लगा था.
खबर में कहा गया कि नौका पर फंसे यात्रियों को लाने के लिए दो छोटी नौकाओं को भेजा गया है. वहीं तेज हवाओं से राहत अभियान बाधित हो रहा है.
खबर में यात्रियों के हवाले से कहा गया कि वह इसे लेकर परेशान नहीं हैं.