जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने महिलाओं को लेकर की विवादास्पद टिप्पणी


jadavpur university professor says woman's virginity like 'sealed bottle'or

  Facebook

जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर कनक सरकार ने फेसबुक पर विवादास्पद टिप्पणी करते हुए महिला के वर्जिनिटी की तुलना ‘सीलबंद बोतल’ और ‘पैकेट’ से की है. इसके बाद सोशल मीडिया पर काफी विवाद छिड़ गया है.

कनक सरकार विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय संबंध विषय के प्रोफेसर है. हालांकि प्रोफेसर सरकार ने अपनी पोस्ट को हटा दिया है. लेकिन इसका स्क्रीनशॉट वायरल हो चुका है.

इस मामले में छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय के कुलपति सुरंजन दास को ज्ञापन सौंपा और सरकार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

प्रोफेसर ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘‘क्या आप टूटी हुई सील वाली कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल या बिस्किट का पैकेट खरीदना पसंद करेंगे? यही हालत आपकी पत्नी के साथ है.’’

उन्होंने कहा,‘‘कोई लड़की जन्म से जैविक रूप से सील्ड होती है जब तक कि इस सील को खोला नहीं जाता. कुंवारी लड़की का मतलब मूल्य, संस्कृति, यौन संबंधी स्वास्थ्य से जुड़ी कई चीजों का होना है.ज्यादातर लड़कों के लिए कुमारी पत्नी फरिश्ते की तरह है.’’

प्रोफेसर के इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया. कई तबकों की ओर से इसकी आलोचना की गई. इस पर सरकार ने अपने बयान का बचाव करते हुए कहा कि यह सोशल मीडिया पर दोस्तों के समूह के बीच ‘मस्ती’ के लिए किया गया था सार्वजनिक रूप से नहीं.

उन्होंने कहा,‘‘किसी ने पोस्ट का स्क्रीनशॉट ले लिया और आगे बढ़ा दिया. जिसके बाद जवाब देना पड़ा. मेरा इरादा किसी की भावनाओं को आहत करना या किसी महिला को बदनाम करना नहीं था.’’


ताज़ा ख़बरें