ओडिशा के पुरी जगन्नाथ मंदिर के पास 60,426 एकड़ जमीन


jagannath mandir in puri has gold worth 150 kilogram and other precious stones

 

ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर के पास  60,426 एकड़ जमीन और अनेक बहुमूल्य रत्नों के अलावा 150 किलोग्राम सोना है.

ओडिशा के कानून मंत्री प्रताप जेना ने यह जानकारी मंगलवार को विधानसभा में पूछे गए सवालों के उत्तर में लिखित रूप में दी.

मंत्री ने कहा कि पुरी स्थित बारहवीं शताब्दी के मंदिर के पास छह अन्य राज्यों में 395.252 एकड़ जमीन है.

उन्होंने बताया कि भगवान जगन्नाथ मंदिर की भूमि ओडिशा के 30 में से 24 जिलों में स्थित है. मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि मंदिर ने राज्य की विभिन्न तहसीलों में लोगों और संस्थानों द्वारा अपनी जमीन पर किए गए अनधिकृत कब्जों के खिलाफ 386 मुकदमे भी दायर किए हैं.

मंत्री ने कहा, ”96.269 एकड़ भूमि को कब्जे से मुक्त कराने के लिए मुकदमा दायर किया गया है. कटक, पुरी, भद्रक, केंद्रपाड़ा, खुर्दा और बालासोर जिले में जमीन पर कब्जे की सूचना मिली है.”

इसके अतिरिक्त मंत्री ने सदन को बताया कि मंदिर प्रशासन ने अब तक 341.308 एकड़ भूमि बेची है जिससे 10.64 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि भूमि बेचकर अर्जित की गई राशि को मंदिर की समग्र निधि में जमा करा दिया गया है.

मंत्री के अनुसार ऐसी और भूमि बेचने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.  भूमि के अलावा भगवान जगन्नाथ मंदिर के पास सोना और मूल्यवान रत्न भी हैं जिन्हें मंदिर के रत्न भंडार की तिजोरी में रखा गया है.

मंत्री ने कहा कि रत्न भंडार को खोलने की अभी कोई योजना नहीं है.


ताज़ा ख़बरें