जेल अधीक्षक ने विचाराधीन कैदी की पीठ पर गर्म धातु से बनाया ‘ॐ’


jail superintendent  carved ohm on Tihar undertrial nabbir's back

 

तिहाड़ जेल में एक विचाराधीन कैदी के साथ हुई बर्बरता का मामला सामने आया है. नबीर नाम के इस व्यक्ति ने दिल्ली के एक कोर्ट में कमीज उतार कर अपनी पीठ पर बना ‘ॐ’ का निशान दिखाया. नबीर ने जेल अधीक्षक पर आरोप लगाया है कि उन्होंने गर्म धातु से उसकी पीठ पर ये निशान गोदा है.

नबीर ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट रिचा परिहार को बताया कि जेल अधीक्षक ने नवरात्र के नाम पर दो दिन तक उसे खाना नहीं दिया. नबीर ने ये भी कहा कि उसे हिंदू धर्म स्वीकार करने के लिए कहा गया.

नबीर को साल 2016 में मकोका के तहत गिरफ्तार किया गया था. उन्हें तिहाड़ की जेल संख्या चार के संवेदनशील वार्ड में रखा गया था.

इस घटना का खुलासा नबीर के वकील जगमोहन सिंह के आवेदन पर हुआ. दरअसल नबीर ने अपने वकील से मुलाकात के दौरान अपनी आपबीती सुनाई थी, जिसके बाद जगमोहन ने कड़कड़डूमा कोर्ट में अर्जी लगाई.

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट परिहार ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों से मामले की जांच कर कोर्ट को रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है.

उन्होंने कहा, “जो आरोप लगाए गए हैं वे गंभीर प्रकृति के हैं और तुरंत कार्रवाई की जरूरत है. इस बारे में जेल महानिदेशक, मुख्यालय, तिहाड़ की जेल संख्या चार और चिकित्सा जांच के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है. सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी मांगी गई है और उनके साथी कैदियों से इस बारे में पूछताछ भी की जाएगी.”

कोर्ट ने जेल प्रशासन से नबीर की सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त करने की बात कही है. कोर्ट ने जेल अधीक्षक राजेश चौहान को नबीर की देख-रेख से तुरंत अलग करने की बात भी कही है.

तिहाड़ के महानिदेशक अजय कश्यप ने मीडिया को बताया, “हमने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. कैदियों को दूसरी जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है. वो उच्च सुरक्षा वाली जेल में रखा गया था, जहां सीसीटीवी कैमरे लगे थे. कैमरों की जांच की जा रही है और कैदी की चिकित्सा जांच कराई जाएगी. इनमें अगर जेल अधीक्षक पर आरोप साबित होते हैं तो कठोर कार्रवाई की जाएगी. जैसे ही जांच पूरी होती है कोर्ट को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी.”


Big News