जम्मू-कश्मीर में पंचायतों के उपचुनाव सुरक्षा कारणों से स्थगित
जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) शैलेंद्र कुमार ने मंगलवार को कहा कि राज्य में पांच मार्च से निर्धारित पंचायत उपचुनाव को सुरक्षा कारणों से स्थगित कर दिया गया है.
जम्मू-कश्मीर में 12,500 से अधिक पंचायत सीटों के लिए पांच मार्च से आठ चरणों में उपचुनाव होने वाले थे।
जम्मू-कश्मीर में 12,000 पंचायतों के उपचुनावों को सुरक्षा कारणों से तीन सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है.
पंचायत उपचुनाव 5 मार्च से 20 मार्च के बीच आठ चरणों में होने वाले थे.
पिछले हफ्ते उपचुनाव की घोषणा के साथ ही जम्मू-कश्मीर में आचार संहिता लागू हो गई थी.
इससे पहले वर्ष 2018 में जम्मू-कश्मीर में बतौर राज्य उपचुनाव हुए थे. उपचुनाव में कुल 27,281 पंच और सरपंच चुने गए थे. वर्तमान में पंच और सरपंच के कुल 12,776 सीट खाली है.
उस वर्ष नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने चुनाव का बहिष्कार किया था.
18 फरवरी को जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) शैलेंद्र कुमार ने सभी दलों के साथ बैठक की थी.
कुमार ने कहा, ‘पंचायतों के उपचुनावों को सुरक्षा कारणों से तीन सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है.’
उन्होंने कहा कि सुरक्षा मामलों को लेकर गृह विभाग से मिली जानकारी के बाद यह कदम उठाया गया.