जम्मू में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर


jammu and kashmir police attack three terrorists killed in encounter

 

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक टोल प्लाजा के निकट तड़के आतंकवादियों के एक समूह के पुलिस पर हमला करने के बाद हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. इस दौरान एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया.

पुलिस ने नगरोटा के बान इलाके में टोल प्लाजा पर श्रीनगर जा रहे एक ट्रक को तड़के पांच बजे रोका, जिसके बाद गोलीबारी हुई.

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बताया कि श्रीनगर जा रहे तीन-चार आतंकवादियों को पुलिस ने टोल प्लाजा पर रोका था. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं और एक के फंसे होने की संभावना है.

चार हथियार और कुछ गोला बारूद सहित विस्फोटक मौके से बरामद हुए हैं.

डीजीपी ने बताया कि आतंकवादी हाल में घुसपैठ करने वाले समूह का हिस्सा थे। यह समूह कठुआ जिले के हीरानगर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से दाखिल हुआ था और कश्मीर घाटी जा रहा था.

अधिकारियों ने बताया कि हमले के बाद राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है.

अधिकारियों ने नगरोटा में सभी स्कूलों को एहतियातन बंद रखने का आदेश दिया है.


ताज़ा ख़बरें