जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर के बाहरी इलाके में जारी मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर


one terrorist killed in encounter in pulwama

 

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाके मुजगुंड में हुई मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में सेना के पांच जवान घायल हो गए हैं.

सेना के अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकियों के पास से गोला बारूद बरामद किया गया है और इनकी पहचान की जा रही है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, “शनिवार शाम श्रीनगर-बांदीपुरा मार्ग के पास मुजगुंड इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया था. आतंकवादियों के सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई.”

अधिकारी ने बताया कि, “रात में गोलीबारी रुक गई थी लेकिन मुठभेड़ आज सुबह फिर शुरू हो गई और आतंकवादियों को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान जारी है.”

अधिकारियों ने एहतियाती तौर पर इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी हैं.

इससे पहले बीते 28 नबंवर को जम्‍मू-कश्‍मीर के बडगाम में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने लश्‍कर-ए-तैयबा के आतंकी नवीद जट को मार गिराया था.
नवीद ‘मोस्‍ट वांटेड’ आतंकी था और कश्‍मीर के वरिष्‍ठ पत्रकार शुजात बुखारी की हत्‍या में शामिल था.


ताज़ा ख़बरें