जम्मू क्षेत्र में बहाल होने के बाद फिर रद्द हुई 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवा


2G mobile internet restored in five Jammu districts

  Twitter

जम्मू क्षेत्र में एक बार फिर से 2जी मोबाइल इन्टरनेट सेवा बंद कर दी गई हैं. ये सेवाएं जम्मू, रियासी, कठुआ, साम्बा और उधमपुर में रद्द की गई हैं.

इससे पहले 17 अगस्त को जम्मू क्षेत्र में प्रतिबंधों में ढील देते हुए प्रशासन ने पांच जिलों में 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी थी.

वहीं कश्मीर घाटी के 17 एक्सचेंज में लैंडलाइन सेवाएं 18 अगस्त को बहाल कर दी गई है. ये एक्सचेंज अधिकतर सिविल लाइन्स क्षेत्र, छावनी क्षेत्र, श्रीनगर जिले के हवाई अड्डे के पास है.

जम्मू-कश्मीर में चार अगस्त से टेलीफोन सेवा बंद थी. रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य प्रशासन ने प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तरों को भी सोमवार 19 अगस्त से खोलने के निर्देश दिए हैं.

पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर के राष्ट्रपति के आदेश से विशेष राज्य के दर्जे अनुच्छेद 370 को बेअसर कर दिया गया था. इसके साथ ही संसद में जम्मू कश्मीर राज्य पुनर्गठन बिल पास कर राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में बांट दिया गया. प्रदेश में इसके साथ ही तमाम पाबंदियां लागू कर दी गई थीं.


ताज़ा ख़बरें