जावेद अख्तर ने दिल्ली पुलिस पर उठाए सवाल


javed akhtar twitter reaction on aam aadmi party leader tahir hussain and delhi police

 

दिल्ली के भायनक हादसों के बाद कई वीडियो सामने आए हैं. जिसमें से एक वीडियो ताहिर हुसैन का है. इन वीडियो के बाद ताहिर सवालों के घेरों में आ गए हैं. इसी बीच मशूहर लेखक जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया के जरिए दिल्ली पुलिस पर निशाना साधते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि ‘कई लोग घायल हुए हैं. कई घर जला दिए गए कई दुकाने लूटी गई और ढेर सारे लोग बेघर हो गए लेकिन पुलिस ने सिर्फ एक ही घर को सील किया और संयोग से उस व्यक्ति का नाम ताहिर निकला. दिल्ली पुलिस की निरंतरता को सलाम.’

दिल्ली हिंसा में मारे गए इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में भी ताहिर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अंकित शर्मा का शव चांदबाग के इलाके में मिला था. हुसैन के ऊपर दयालपुर पुलिस थाने में धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

वहीं आम आदमी पार्टी ने जांच पूरी होने तक ताहिर हुसैन की प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी है. अंकित शर्मा के परिवारवालों ने हुसैन के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि, ताहिर हुसैन ने आरोप को तथ्यहीन बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है.

ताहिर पर लगे आरोपों के बारे में जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछा तो उन्होनें कहा कि ‘जो कोई भी हिंसा में शामिल हो उसकी पार्टी देखे बिना, उसके ऊपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. केजरीवाल ने यह भी कहा कि अगर आरोपी उनकी पार्टी से है तो सजा दोगुनी होनी चाहिए.’


ताज़ा ख़बरें